मुजफ्फरपुर: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो मामलों में संलिप्त 7 अपराधियों को धर दबोचा है. इनके पास से कई हथियार, कैश और लूट हुआ सामान बरामद किया गया है. पहले मामले में पुलिस ने एक बड़ी लूट की योजना बनाते 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने अन्य 3 को पकड़ा है.
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की और अपराधियों को धर-दबोचा. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों लूट के मामला दर्ज हैं.
एसएसपी जयंत कांत ने दी जानकारी एसएसपी ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर चौक के पास विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी की. जहां लूट की योजना बनाते 4 अपराधी धराए. इनके पास से 2 दो पिस्टल और लूटी गई बाइक बरामद हुई है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में हाल की कई घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.
पुलिस ने बरामद किए हथियार दूसरे मामले में गिरफ्तारी
वहीं, दूसरी टीम ने एसडीपीओ सरैया के नेतृत्व में देवरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की. जहां पिछले दिनों एलएनटी कंपनी के कैश एजेंट से हुए लूट कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में 3 अपराधी दबोचे गए. जिनके पास से 3 हथियार बरामद हुए हैं.