मुजफ्फरपुरःजिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने विशेष टीम बनाकर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कुख्यात अपराधी पवन भगत के भाई चंदन भगत समेत 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 3 देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और लूट की मोबाइल बरामद की है.
मुजफ्फरपुरः पुलिस ने 4 कुख्यात को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद - लूट की मोबाइल बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और लूट की मोबाइल बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों पर उतर बिहार के कई जिलों में दर्जनों लूट, छिनैती और हत्या का मामला दर्ज है.
4 अपराधी गिरफ्तार
एसएसपी जयकांत ने बताया कि सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी लूट और डकैती की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद सदर, अहियापुर और ब्रह्मपुरा थाने के पुलिस ने मिलकर एक विशेष टीम बनाकर छापेमारी की इस दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी पवन भगत के भाई चंदन भगत समेत 4 अपराधियों को पकड़ लिया. पूछताछ में चारों अपराधियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. इन की गिरफ्तारी को जिला पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.
हथियार बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और लूट की मोबाइल बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों पर उतर बिहार के कई जिलों में दर्जनों लूट, छिनैती और हत्या का मामला दर्ज है.