मुजफ्फरपुरः बिहार में भले ही पूर्ण शराबबंदी लागू है. फिर भी शराब का कारोबार चरम पर है. आलम यह है कि देर रात दिल्ली से आए दो युवकों को भी शराब आसानी से मिल गई. शराब पीने के बाद सड़क पर हुड़दंग मचाने लगे. नगर थाना की पुलिस काफी दूर तक पीछा कर युवकों को लक्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया है.
मुजफ्फरपुरः नशे की हालत में दो युवकों का हुड़दंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार - alcohol prohibition in bihar
दिल्ली से आए दो युवक मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास होटल में रुके थे. रात में होटल बाहर निकल कर किसी तरह शराब की जुगाड़ कर ली और नशे की हालत में सड़क पर हुड़दंग करने लगे.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में दिल्ली से कुछ युवक आए हुए थे. शराब पीने की चाह हुई तो होटल के इर्द गिर्द ही उन्हें शराब मिल गई. शराब पीने के बाद युवकों ने शहर में काफी हुड़दंग भी मचाया.
शराब के नशे में दो गिरफ्तार- थानाध्यक्ष
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो युवक शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे हैं. सूचना के आलोक पर टीम भेजी गई. टीम के द्वारा दोनों युवकों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जांच के बाद दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.