बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 18 अपराधियों पर पुलिस ने कसा नकेल, भारी मात्रा में हथियार बरामद - Special campaign against crime

मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपराध के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर अपराधियों पर नकेल कसा है. 24 घंटे में 18 अपराधियों को हथियार सहित अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस बड़ी सफलता
पुलिस बड़ी सफलता

By

Published : Dec 3, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 10:48 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस ने अपराध के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 24 घंटे में 18 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गांजा बरामद हुआ है. दरअसल अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अपराधियों की नकेल कसते हुए, तकरीबन दर्जन से ज्यादा अपराधियों को अवैध हथियार, स्प्रिट सहित सहित अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 14 देसी हथियार

एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर जिला पुलिस ने जिले में विशेष अभियान चलाकर 24 घंटे में 18 अपराधियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 14 देसी हथियार, चरस और एक क्विंटल गांजा बरामद हुआ. गिरफ्तार अपराधियों पर लूट छिनतई और शराब कारोबार का मामला जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज है.

देखें वीडियो

विशेष टीम का गठन
एसएसपी जयंत कांत ने प्रेसवार्ता कर बताया कि, जिले में बढ़ते अपराध को लेकर विशेष अभियान के तहत करवाई की गई. उन्होंने ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है. इसमें शराब कारोबारी के साथ लूट छिनतई में संलिप्त अपराधियों पर करवाई की गई है. सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसमें डीएसपी वेस्ट, डीएसपी ईस्ट के साथ कई थाने के थानाध्यक्ष शामिल थे. जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

एसएसपी जयंत कांत

''अपराधियों के विरुद्ध कारवाई में नगर पुलिस अधीक्षक और डीएसपी ईस्ट के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने पिछले 24 घंटे में लूट के और शराब व्यवसायी के कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 14 देसी कट्टे व पिस्टल, आधा किलो चरस, 1 क्विंटल गांजा और लग्भग 600 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया.'- जयन्त कांत, एसएसपी

24 घंटे में 18 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Last Updated : Dec 3, 2020, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details