मुजफ्फरपुरःजिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 नक्सली समेत 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने इनके पास से 5 हथियार भी बरामद किए हैं.
मुजफ्फरपुर पुलिस ने 1 नक्सली समेत 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई हथियार बरामद - 5 weapons recovered
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इनके पहले के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.
एक नक्सली गिरफ्तार
बता दें कि बीते दिनों जिले में अपराधियों ने बैंक लूट से लेकर हत्या की कई घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसके बाद जिले में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हार्डकोर नक्सली उमाशंकर साहनी के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
खंगाला जा रहा है आपराधिक इतिहास
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही इनके पहले के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से अपराध में कमी आएगी.