मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधर पर की है. पकड़े गए अपराधियों पर बाइक चोरी सहित कई मामलों केस दर्ज है.
मुजफ्फरपुर: पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, पूर्व से भी कई मामले दर्ज - लूटपाट
पुलिस ने गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधर पर की है. पुलिस को इन अपराधियों की बहुत दिनों से तलाश थी. इन अपराधियों पर बाइक चोरी, चेन स्नेचिंग, लूटपाट सहित कई मामले दर्ज थे.
![मुजफ्फरपुर: पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, पूर्व से भी कई मामले दर्ज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3785692-thumbnail-3x2-pat.jpg)
बरामद सामान
पुलिस को इन अपराधियों की बहुत दिनों से तलाश थी. इन अपराधियों पर बाइक चोरी, चेन स्नेचिंग, लूटपाट सहित कई मामले दर्ज थे. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से विदेशी पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, दो मोबाइल, एक चाकू और चोरी की बाइक बरामद की है.
एसएसपी का बयान
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि इन अपराधियों की बहुत पहले से तलाश थी. पकड़े गए बदमाशों ने सकरा थाना चौक पर गोली चलाने की बात को स्वीकार भी किया है. साथ ही हाल ही में कई बाइक छिनने के आरोपों को कबूली है. बता दें कि पकड़े गए बदमाश आपराधिक छवि का है. इसके खिलाफ जिले के सकरा थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.