बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चार्जशीटेड के खिलाफ पुलिस जारी करेगी 'लाल चिट्ठी', थानेवार जारी होगी सूची

चुनाव को लेकर जिला पुलिस काफी सक्रिय हो गई है. गंभीर आपराधिक मामलों में चार्जशीटेड लोगों पर पुलिस जल्द ही शिकंजा कसेगी. जेल में बंद एक दर्जन कुख्यातों के खिलाफ सीसीए-12 लगाया गया है.

एसएसपी मनोज कुमार

By

Published : Apr 6, 2019, 9:46 AM IST

Updated : Apr 6, 2019, 11:01 AM IST

मुजफ्फरपुरः जिला पुलिस चार्जशीटेड लोगों के खिलाफ लाल चिट्ठी जारी करेगी. उन्हें थाने में हाजिरी लगानी पड़ेगी वरना इनके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. इसकी तैयारी एसएसपी व सिटी एसपी के स्तर से की जा रही है. जल्द ही इसकी सूची थानावार जारी कर दी जाएगी.

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि गंभीर आपराधिक मामलों में चार्जशीटेड लोगों पर पुलिस जल्द ही शिकंजा कसेगी. वहीं, चुनाव को लेकर पुलिस ने 170 संदिग्ध लोगों को जिला बदर करने की तैयारी की है. इसकी सूची भी तैयार हो चुकी है. डीएम की मुहर लगते ही सूची को थानेवार जारी किया जाएगा. इसके अलावा जेल में बंद एक दर्जन कुख्यातों के खिलाफ सीसीए-12 लगाया गया है.

बयान देते एसएसपी मनोज कुमार

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए संदिग्धों की पहचान
एसएसपी ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए संदिग्धों को चिन्हित किया जा रहा है. चुनाव प्रक्रिया और वोटरों को प्रभावित करने वालों की सूची बनी है. जिले से 170 के खिलाफ प्रस्ताव भेजा गया है. साथ ही गुंडा पंजी में 14 प्रकार के अपराध करने वालों के नाम अंकित किए जाते गए हैं, उनकी निगरानी पुलिस समय-समय पर करती है. उन्हें लाल चिट्ठी जारी की जाएगी.

सक्रिय अपराधियों की पुलिस सूची बना रही है. सभी थानेदारों और ओपी प्रभारी को क्षेत्र के 25 सक्रिय अपराधियों की सूची बनाकर एसएसपी कार्यालय को देने को कहा गया है.

Last Updated : Apr 6, 2019, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details