मुजफ्फरपुरः जिला पुलिस चार्जशीटेड लोगों के खिलाफ लाल चिट्ठी जारी करेगी. उन्हें थाने में हाजिरी लगानी पड़ेगी वरना इनके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. इसकी तैयारी एसएसपी व सिटी एसपी के स्तर से की जा रही है. जल्द ही इसकी सूची थानावार जारी कर दी जाएगी.
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि गंभीर आपराधिक मामलों में चार्जशीटेड लोगों पर पुलिस जल्द ही शिकंजा कसेगी. वहीं, चुनाव को लेकर पुलिस ने 170 संदिग्ध लोगों को जिला बदर करने की तैयारी की है. इसकी सूची भी तैयार हो चुकी है. डीएम की मुहर लगते ही सूची को थानेवार जारी किया जाएगा. इसके अलावा जेल में बंद एक दर्जन कुख्यातों के खिलाफ सीसीए-12 लगाया गया है.