मुजफ्फरपुर:जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड लाइट एरिया में सोमवार की देर रात छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी संख्या में अवैध शराब और आधा दर्जन से ऊपर बाइक बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुजफ्फरपुर: शराब कारोबारियों का भंडाफोड़, दर्जनों अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार - एसएसपी के निर्देश की गई छापेमारी
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान मौके से कई बाइक और भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
एसएसपी के निर्देश की गई छापेमारी
जिले के एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी के लिए एसएसपी ने नगर के डीएसपी रामनरेश पासवान के नेतृत्व में एक टीम तैयार की. जिसमें कई थानों की पुलिस शामिल हुई. पुलिस ने मौके से लगभग दर्जनों बाइक और सैकड़ों अवैध शराब की बोतलें बरामद की. इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी
नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि नगर के रेड लाइट एरिया में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर छापेमारी की गई. दो घंटे तक यह छापेमारी चली. इस घटना में पुलिस को और भी लोगों के शामिल होने की खबर मिल रही है. फिलहाल, पुलिस अनुसंधान कर रही है.