मुजफ्फरपुर:बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) की सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करने दरभंगा के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे है. पीएम यहां विशाल जनसभा को संबोधित किया.
अब तक का अपडेट
मुजफ्फरपुर:बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) की सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करने दरभंगा के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे है. पीएम यहां विशाल जनसभा को संबोधित किया.
अब तक का अपडेट
बाबा गरीबनाथ और खुदीराम बोस को नमन करने के साथ संबोधन शुरु
आरजेडी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि ये वो लोग हैं जिनके राज में बिहार में अपराध इतना फला-फूला कि लोगों का जीना मुहाल हो गया था. ये वो लोग हैं जो किसान कर्जमाफी का बात करके, कर्जमाफी के पैसे में भी घोटाला कर जाते हैं. एक तरफ एनडीए है, आत्मनिर्भर बिहार बनाने का संकल्प लेकर खड़ा है. दूसरी तरफ ये लोग हैं जो बिहार की विकास परियोजनाओं के पैसों पर नजरें गड़ाए हुए हैं.
बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर यानी आज के लिए मतदान जारी है. वहीं, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.