मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना के भुजंगी चौक के पास एक तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से कार में जोरदार टक्कर (Road accident in Muzaffarpur) मार दी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. पेट्रोल टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पेट्रोल लूटने की होड़ मच गई. बताया जाता है कि हादसे के बाद टैंकर का चालक और सह चालक फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में पलटा तेल टैंकर, जान पर खेलकर डीजल लूटने में लगे लोग
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे के बाद पेट्रोल की लूट टैंकर से पेट्रोल लूटने की मची होड़ :हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हैरानी की बात ये थी कि हादसे की जगह पर पेट्रोल फैला हुआ था. लोग बाल्टी, बोतल जो कुछ भी मिला उसे लेकर मौके पर पहुंच गए. इस दौरान लोगों को अपनी जान की भी परवाह नहीं थी. जरा सी चिंगारी बड़े हादसे में बदल जाती. लेकिन पेट्रोल लूटने की होड़ ऐसी की कोई बालटी लेकर पहुंचा तो कोई डिब्बा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मनियारी पुलिस ने पेट्रोल लूट रहे लोगों को भगाया.
हादसे में 2 की मौत: गुरुवार की सुबह बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना के भुजंगी चौक के पास एक तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर ने पीछे से कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मनियारी थाना के बलरा किशुन के अजय झा के बेटे संदीप कुमार (25) और कुढ़नी परैया के रणजीत झा के बेटे सन्नी (25) के रूप में हुई है. जबकि, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मनियारी के थाना प्रभारी अजय पासवान ने बताया कि भुजंगी चौक के पास कार से आगे निकलने के चक्कर में एक तेज रफ्तार टैंकर ने एक कार में ठोकर मार दी. इस घटना में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मनियारी के ही संदीप कुमार (25) और सन्नी (25) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP