मुजफ्फरपुर(सकरा): जिले केसकरा प्रखंड के रामपुर कृष्णा पंचायत में बाढ़ से परेशान लोगों ने मुखिया पति को बंधक बना लिया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. घंटों बंधक रहने के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने पहल कर उसे भीड़ से मुक्त कराया.
मुजफ्फरपुर: बाढ़ के दौरान मदद नहीं करने पर परेशान ग्रामीणों ने मुखिया के पति को बनाया बंधक
ग्रामीणों ने इलाके को बाढ़ प्रभवित घोषित करवाने के लिए मुखिया से पहल करने को कहा था. मुखिया पति ने ऐसा करने से मना कर दिया. जिससे नाराज लोगों ने उसे बंधक बना लिया.
इलाके को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग
ग्रामीणों की मांग है कि रामपुर कृष्ण पंचायत के हरिपुर कृष्णा गांव को बाढ़ प्रभावित घोषित किया जाए. प्रभावित परिवारों तक बाढ़ राहत कार्यक्रमों के तहत मिलने वाले लाभ पहुंचे. लोगों ने मुखिया से इस दिशा में पहल करने को कहा था, लेकिन मुखिया पति ने इलाके को बाढ़ से मुक्त बताकर उनकी मांगों को अनसुना कर दिया. जिससे ग्रामीण खासे नाराज थे.
सुध लेने वाला कोई नहीं
मुखिया पति हरिपुर कृष्णा गांव आए थे. जहां बाढ़ के पानी में उनकी गाड़ी फंस गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया. लोगों ने कहा कि गांव पूरी तरह से जलमग्न है. लोगों को रहने खाने की परेशानी है. लेकिन सरकार या प्रशासन की ओर कोई सुधी लेने नहीं आया है.