बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: दिघरा कांड को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा, मार्च निकालकर जताया विरोध - दिघरा डकैती और अपहरण मामला

मुजफ्फरपुर के दिघरा डकैती और अपहरण मामले के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च
लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च

By

Published : Sep 9, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 10:20 PM IST

मुजफ्फरपुर(मिठनपूरा):जिले के चर्चित दिघरा कांड को लेकर पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कई संगठनों ने आक्रोश मार्च निकाला. उन्होंने डीएम के सामने विरोध-प्रदर्शन किया.

इलाके में मौजूद पुलिस बल

प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि अगर 24 घंटें के अन्दर अपहृत नाबालिक लड़की की बरामदगी नही होतीं है तो वे पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन करेंगे. दरअसल, मुजफ्फरपुर के दिघरा गांव में बीते गुरुवार की मध्य रात्रि को डकैती और नाबालिक बच्ची का अपहरण कर लिया गया था. धीरे-धीरे यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

अपराध रोकने में नाकाम है पुलिस-प्रशासन
मामले पर जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर मिठनपूरा स्थित शाहिद जुबा सहनी पार्क से आक्रोश मार्च निकाला गया. लोगों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा मांगा गया वक्त पूरा हो गया है. लेकिन अभी तक पुलिस-प्रशासन कोई ठोस परिणाम तक नहीं पहुंच पाया है. लोगों का कहना है पुलिस फेल साबित हुई है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details