मुजफ्फरपुर:जिले में नगर निगम के लापरवाही के कारण वार्ड नंबर-2 के मोहल्लेवासी काफी परेशान हैं. ये लोग 5 वर्षों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. इस परेशानी की वजह से मोहल्लेवासियों ने सोमवार को सड़क पर उतरकर शहर के मेन रोड को एनआईटी गेट के पास जाम कर दिया और समस्या से निजात दिलाने की मांग करने लगे.
गुस्साए लोगों ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से जलजमाव की समस्या से मोहल्लेवासी जूझ रहे हैं. कई बार शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई सुधि लेने तक को तैयार नहीं है. इसी कारण से हमें अपनी बात मनवाने के लिए थक हार कर सड़क पर उतरना पड़ा.
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते मोहल्लावासी 'लिखित शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्रवाई'
इस मौके पर वार्ड नंबर- 2 के पार्षद के पति और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष हरि मोहन चौधरी ने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार नगर निगम से लिखित शिकायत की गई. लेकिन मेयर और नगर आयुक्त ने कोई संज्ञान नहीं लिया. अलाम यह है कि यहां को लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं.
20 दिनों के अंदर समस्या के समाधान का आश्वासन
जाम और हंगमा की सूचना मिलते ही एसडीएम कुंदन के साथ नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. उन्होंने 20 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद सड़क जाम को समाप्त किया गया. गौरतलब है कि नगर निगम के वार्ड नंबर- 2 में खुले नाले से पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बहता रहता है. इससे लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है.