मुजफ्फरपुर:जिले के बैरिया में लोगों का मुनाफाखोर और कालाबाजारी के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ चौक को जाम कर खूब हंगामा किया.
मुजफ्फरपुर: लॉक डाउन में चीजों के बढ़े हुए दामों को लेकर लोगों ने काटा बवाल
पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान लोगों को अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील की. साथ ही लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी सामान की उनको कमी नहीं होने दी जाएगी और जमाखोरों पर कार्रवाई की जाएगी.
सामानों के बढ़े दाम को लेकर लोगों में गुस्सा
दरअसल, जिले में 21 दिनों के लॉक डाउन के बाद खाद्य पदार्थों के दाम में अचानक इजाफा हो गया है. जिससे लोगों में आक्रोश है. ऐसे में लोगों ने कोल्हुआ चौक को जाम कर जमकर बवाल काटा. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सामानों पर ज्यादा दाम लिए जा रहे हैं. जिससे उन्हें परेशानी हो रही है.
पुलिस ने दिया आश्वासन
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम शांत कराया. साथ ही लॉक डाउन के दौरान उनको अपने घरों में रहने की अपील की. पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि किसी भी सामान की उनको कमी नहीं होने दी जाएगी. इसके अलावा दुकानदारों और जमाखोरों पर कार्रवाई की जाएगी.