बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: किसान आंदोलन के समर्थन में औराई वासी, भारतीय सेना को तहे दिल से दिया धन्यवाद - Support to farmers movement in Muzaffarpur

किसान आंदोलन को अब भारतीय सेना ने भी समर्थन दिया है. इसको लेकर जिले के लोगों ने खुशी जाहिर की है. लोगों ने कहा कि सरकार के कानों पर तो जू तक नहीं रेंग रही है लेकिन भारतीय सेना को तहे दिल से धन्यवाद.

people of muzaffarpur in support of farmers protest
people of muzaffarpur in support of farmers protest

By

Published : Jan 4, 2021, 5:01 PM IST

मुजफ्फरपुर:कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली की सीमा पर इस कड़ाके की ठंड में बैठे हुए हैं. वहीं, देश की सीमा पर तैनात जवान इन किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं. इस तरह से किसानों का समर्थन करने के कारण जिले की जनता ने भारतीय सेना को धन्यवाद दिया है.

"हमारे देश के किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. कड़ाके की ठंड के बावजूद वो अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसके बाद भी सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही है. लेकिन इन किसानों के समर्थन में भारतीय सेना भी साथ खड़ी हो गई है. इसके लिए हम प्रदेशवासियों की ओर से भारतीय सेना का तहे दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं." -अबू बकर, प्रखंड अध्यक्ष, औराई कांग्रेस कमिटी

किसानों की मांग पूरी करने की मांग
इसके साथ ही कांग्रेस कमिटी के अन्य कार्यकर्ताओं ने सरकार से जल्द से जल्द किसानों की मांग को पूरा करने की मांग की. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि किसानों को इस ठंड से बचाने के लिए सरकार को इनकी मांगे पूरी करनी चाहिए, ताकि ये लोग अपने घर को लौट सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details