बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के विभिन्न जिलों लोगों ने वर्चुअल रैली के माध्यम से CM नीतीश को सुना - Nitish Kumar

बिहार के विभिन्न जिलों में जेडीयू कार्यकर्ता के साथ-साथ लोगों ने सीएम नीतीश के निश्चय संवाद को सुना हैं. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया.

Breaking News

By

Published : Sep 7, 2020, 10:53 PM IST

मुजफ्फपुर:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'निश्चय संवाद' वर्चुअल रैली को सुनने के लिए जदयू के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. जहां ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों ने भी टीवी और मोबाइल के जरिये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन को सुना.

सीएम नीतीश के वर्चुअल रैली को सुनते लोग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली को सुनने के लिए पूर्णीया के कस्बा विधानसभा क्षेत्र में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस संवाद के जरिए नीतीश कुमार ने लोगों को बिहार में हुए विकास की जानकारी दी. वहीं, कोरोना काल में किए गए कार्य पर भी चर्चा किया.

सीएम नीतीश के वर्चुअल रैली को सुनते लोग

निश्चय संवाद को लेकर लोगों में उत्साह
ब्रह्मपुर विधानसभा प्रभारी सह जदयू भोजपुर जिलाध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ट जयप्रकाश चौधरी के आवासीय परिसर धनुपरा(आरा) में मुख्यमंत्री निश्चय संवाद महासम्मेलन का आयोजन वर्चुअल एलईडी पर सामुहिक रुप से किया गया.
इस वर्चुअल रैली में गांव और आस-पड़ोस के सैकड़ों महिला पुरुष, युवा और बच्चे शामिल थे.

सीएम नीतीश के वर्चुअल रैली को सुनते लोग

सीतामढ़ी में सोमवार को जिला मुख्यालय के अंबेडकर अस्थल पर जेडीयू नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डिस्प्ले लगाकर वर्चुअल रैली का आगाज किया. जेडीयू नेताओं ने वर्चुअल रैली को सफल बनाने को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी. वर्चुअल रैली के लिए अंबेडकर स्थल पर कार्यकर्ताओं को बैठने का प्रबंध किया गया था.

देखें रिपोर्ट

जेडीयू नेता ने लालू परिवार पर बोला हमला
वैशाली जिला के महुआ विधानसभा क्षेत्र से जदयू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर ताल ठोकते हुए लालू परिवार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू परिवार के कोई भी महुआ से खड़ा हो जाए. उसे 50 हजार वोट से हरा दूंगा. उन्होंने कहा कि आज के वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 15 वर्षो के शासनकाल की उपलब्धियों को बिहार के जनता के बीच रखा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details