मुजफ्फरपुर: पानी की किल्लत से सूबे का कई इलाका परेशान है. मुजफ्फरपुर में भी लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. शहर में जहां लोग चमकी से डरे सहमे हुए हैं, वहीं पानी को लेकर भी महिलाएं और बच्चें परेशान है. पानी की समस्या से नाराज आज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
पानी की किल्लत से परेशान लोगों को फूटा गुस्सा, बंद करवाया सड़क - भीषण गर्मी
मुजफ्फरपुर में पानी की किल्लत झेल रहे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. महिलाएं झाड़ू, बाल्टी लेकर सड़कों पर उतर गई. नीम चौक को जाम कर जमकर हंगामा भी किया.
पानी की किल्लत को लेकर वार्ड संख्या 34 के लोगों ने नीम चौक जाम कर दिया. हंगामा करते हुए समस्या को जल्द से जल्द हल करने की मांग की. जीमोहमदपुर थाने स्थित नीम चौक पर स्थानीय लोगों ने टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. नगर निगम और वार्ड पार्षद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया.
लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. स्थानीय वार्ड पार्षद और निगम को पानी की किल्लत से कोई लेना-देना नहीं है. रमजान में भी पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा था. अभी भी पानी के लिए दर- दर भटकना पड़ता है. शिकायत करने पर नगर निगम से सिर्फ कोरा आश्वासन मिलता है. नगर निगम के रवैये से परेशान लोग आज सुबह-सुबह सड़क पर उतर गए. इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं से लेकर बच्चे भी शामिल थे.