मुजफ्फरपुरः जिले में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. यहां पुरानी गुदरी मोहल्ले में चोरी करने पहुंचे दो चोरों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस दोनों चोरों को भीड़ से निकालकर अपने साथ थाने ले गई.
लोगों ने की जमकर धुनाई
बताया जा रहा है कि पवन कुमार नामक पुरानी गुदरी निवासी के घर में शनिवार की सुबह चोर घुस गया था. चोरी करने के दौरान घरवालों की नींद खुल गई. घरवालों ने इसे पकड़कर घर में बंद कर दिया. इसके बाद आस पास के लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी.