बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: मोबाइल लूट कर भाग रहे दो चोरों को लोगों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई - मुजफ्फरपुर में मोबाइल चोर की पिटाई

मुजफ्फरपुर में मोबाइल लूट कर भाग रहे दो चोरों को लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी गई.

muzaffarpur
चोरों को लोगों ने पकड़ा

By

Published : Nov 2, 2020, 10:56 PM IST

मुजफ्फरपुर (बोचहां):थाना क्षेत्र के एनएच-57 मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोर लेन सड़क के भुसाही और मझौली चौक के बीच मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने एक व्यक्ति से मोबाइल लूट लिया. घटना के बाद वह दरभंगा की ओर भाग निकले. जिसका गायघाट थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव निवासी टुनटुन सिंह ने हुए पीछा किया.

लुटेरों की पिटाई
कनहारा हरदास गांव के पास हल्ला सुनकर लोगों ने उसे घेर लिया. जहां दोनों मोबाइल लुटेरों को पकड़ा लिया गया. उनके पास से लूट का मोबाइल बरामद कर लिया गया है. वहीं लूट का शिकार हुए टुनटुन सिंह सहित आम लोगों में आक्रोश भड़क गया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने दोनों लुटेरों की जमकर पिटाई कर दी.

दोनों से सघन पूछताछ
इसके बाद दोनों को बोचहां थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. दोनों की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जग्रनाथ गांव के राकेश राय के पुत्र अभिषेक कुमार और सुरेन्द्र यादव के पुत्र अभिजीत कुमार के रूप में हुई है. पुलिस दोनों चोर से घटना को लेकर सघन पूछताछ कर रही है और कार्रवाई में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details