बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैंक मैनेजर का मर्डर करने आए अपराधी को पिस्टल ने दिया धोखा, लोगों ने जमकर धूना - मुजफ्फरपुर न्यूज

बताया जाता है कि बाइक सवार बदमाश बैंक मैनेजर का मर्डर करने आया था. लेकिन, पिस्टल में खराबी होने के कारण गोली नहीं चल पाई. जिससे मैनेजर की जिन्दगी बाल-बाल बच गई.

muz
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 26, 2019, 5:17 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में हत्या की घटना को अंजाम देने पहुंचा अपराधी लोगों के हत्थे चढ़ गया. मुजफ्फरपुर के करजा इलाके में एक बैंक मैनेजर की हत्या को अंजाम देने आए अपराधी को लोगों ने जमकर पीटा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों की सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना टली है.

बताया जाता है कि बाइक सवार बदमाश बैंक मैनेजर का मर्डर करने आया था. लेकिन, पिस्टल में खराबी होने के कारण गोली नहीं चल पाई. जिससे मैनेजर की जिन्दगी बाल-बाल बच गई. वहीं, मौके का फायदा उठाकर आम लोगों ने बदमाश की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें:- अजीत पवार के इस्तीफे पर RJD का तंज- शुक्र है समय रहते आ गयी बुद्धि

जांच में जुटी पुलिस

सूत्रों के मुताबिक करजा थाना क्षेत्र में अपराधी पहले से घात लगाए बैठा था. बैंक मैनेजर के पहुंचते ही बदमाश उनपर गोली चलानी शुरू कर दी. लेकिन, पिस्टल खराब होने के कारण गोली उसमें फंस गई और वह लोगों के हत्थे चढ़ गया. हालांकि पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लोडेड पिस्टल बरामद कर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details