मुजफ्फरपुरः जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर भीड़ का गुस्सा देखने को मिला है. भीड़ के फैसले को रोकने के बजाय कुछ पुलिसकर्मी भी लोगों के साथ मिलकर आरोपी बुजुर्ग की पिटाई करने लगे.
मुजफ्फरपुरः बुजुर्ग पर भीड़ का टूटा कहर, छेड़खानी के आरोप में लोगों ने की पिटाई - Sahebganj Police Station Area
साहेबगंज थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. पुलिस की मौजूदगी में बुजुर्ग की पिटाई होती रही. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के खिलाफ उनकी पत्नी ने ही उन पर रिश्ते के एक युवती से रेप और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
![मुजफ्फरपुरः बुजुर्ग पर भीड़ का टूटा कहर, छेड़खानी के आरोप में लोगों ने की पिटाई muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8107156-thumbnail-3x2-pat.jpg)
muzaffarpur
बुजुर्ग की लोगों ने की पिटाई
पूरा मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र का है. जहां इस बुजुर्ग के खिलाफ उनकी पत्नी ने ही उन पर रिश्ते के एक युवती से रेप और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी.
बुजुर्ग के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज
वहीं, पत्नी की शिकायत पर जब थाना बुजुर्ग को गिरफ्तार करने पहुंची तो लोगों की भीड़ जमा हो गई और बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी. बुजुर्ग की पत्नी ने थाने में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.