मुजफ्फरपुर: जिले के कटरा में भीड़ के द्वारा तालिबानी इंसाफ करने का मामला सामने आया है. कटरा थाना क्षेत्र के बरैठा में सड़क हादसे में एक बच्चे की हुई मौत हो गई. इस घटना से गुस्साई भीड़ ने करीब एक घंटे तक सड़क पर हैवानियत का ऐसा चेहरा दिखाया जिससे मानवता शर्मसार हो गई.
यह भी पढ़ें -बिहार: रोता रहा, चिल्लाता रहा, बेरहमी भीड़ ने रात के अंधेरे में चोर समझकर मार डाला
दरअसल, बरैठा में दोपहर एक ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक 8 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौतहो गई. जिससे बाद इस घटना से गुस्साए लोगों का गुस्सा ट्रैक्टर चला रहे चालक और उसके सहयोगी पर फट पड़ा. जहां गुस्साई भीड़ ने दोनों को पकड़कर सड़क किनारे मौजूद एक पेड़ से बांध दिया. जिसके बाद दोनों की गुस्साई भीड़ ने घंटे भर बुरी तरह पिटाईकी.
यह भी पढ़ें -बार-बार बोलता रहा- मैं हूं बेगुनाह, फिर भी रस्सी से बांध कर मारते रहे लोग
ट्रैक्टर चला रहा था नाबालिग
इस घटना के बाद किसी व्यक्ति ने इस अमानवीय घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जहां मौके पर पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों व्यक्तियों को भीड़ के चंगुल से निकालकर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, ट्रैक्टर चला रहा लड़का भी नाबालिग बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.