मुजफ्फरपुरः पूरे देश में हर्षो उल्लास के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है. इसी बीच जिले के औराई प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली मनाई जा रही है. कोरोना काल में लोगों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है. इससे लोगों को परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
औराई प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से दीपावली मना रहे लोग - औराई प्रखंड
कोरोना की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में व्यापारी और दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. इसका असर त्यौहारों के बजट पर भी देखने को मिल रहा है.
लॉकडाउन की मार झेल रहे लोग
वहीं, औराई प्रखंड के बेसी गांव में जमीन विवाद में दो लोगों की हत्या हो गई. इससे पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के लोग इस बार दीपों का त्यौहार नहीं मना रहे हैं. दूसरी तरफ लॉकडाउन ने लोगों की माली हालत खस्ता कर दी है.
की गई चाक चौबंद व्यवस्था
बता दें कि कोरोना की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में व्यापारी और दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. इसका असर त्यौहारों के बजट पर भी देखने को मिल रहा है. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. सुरक्षा, शराब माफिया और अपराधियों के मद्देनजर सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही अस्पतालों में इसरजेंसी सेवा चालू रखने का निर्देश दिया गया है.