बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: थाना परिसर में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए शांति समिति की बैठक - Death by poisonous alcohol

जिले में शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान शराबबंदी पर सख्ती से लागू करने को लेकर सभी प्रतिनिधियों को मोबाइल फोन से गुप्त सूचना देने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया.

Peace committee meeting in muzaffarpur
Peace committee meeting in muzaffarpur

By

Published : Mar 1, 2021, 7:38 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के कटरा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत के बाद नए पदस्थापित थाना अध्यक्ष ललित कुमार के द्वारा कटरा थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान तमाम प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि को आमंत्रण किया गया है. आमंत्रण के दौरान थाना अध्यक्ष के द्वारा कई दिशा-निर्देश भी दिए गए.

यह भी पढ़ें -गोपालगंजः लग्जरी बस से 240 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, बस मालिक समेत चार गिरफ्तार

जनप्रतिनिधियों से की गई चर्चा
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराबमाफिया शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, पुलिस भी लगातार छापेमारी कर इन शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर रही है. शराबबंदी पर सख्ती से लागू करने को लेकर सभी प्रतिनिधियों को मोबाइल फोन से गुप्त सूचना देने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें -मसौढ़ी में 200 लीटर देसी शराब के साथ ऑटो जब्त

भूमि विवाद से जुड़े मसले को सरपंच करें निपटारा
साथ ही बैठक में सरपंच को यह दिशा निर्देश दिया कि पंचायत में जितने भी भूमि विवाद से अगर मामला आता है, उसे पंचायत में ही सुलझाया जाए. इससे पुलिस ज्यादा से ज्यादा समय अपराधियों और शराब कारोबारियों को पकड़ने में लगाएगी. पंचायत में अगर मामला नहीं सुलझ पाता है तो ही उसे सूचना देकर थाने पर भेजा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details