बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीन सूत्री मांगों को लेकर PDS डीलरों का प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर खाद्यान्न का उठाव करेंगे बंद

महासचिव ने कहा कि मृत व रद्द हुई दुकान और विक्रेताओं की निगम के पास पूर्व से जमा राशि विक्रेताओं या आश्रितों के खाते में भेजी जाए. एसोसिएशन ने अल्टीमेटम देते हुए विभाग को एक ज्ञापन सौंपा और कहा कहा कि मांगें 15 दिनों में पूरी नहीं हुई तो विक्रेता खाद्यान्न का उठाव बंद कर देंगे.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Dec 29, 2020, 9:31 PM IST

मुजफ्फरपुरः शहर में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने तीन सूत्री मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन चंद्रलोक चौक स्थित बिहार राज्य खाद्द निगम के कार्यालय के सामने किया गया. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला महासचिव ने कहा कि जिले के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने अप्रैल से पीएमजीकेवाई अन्न योजना का गेहूं, चावल, दाल और चने का वितरण लाभुकों में नियमित रूप से किया. लेकिन विक्रेताओं को एक महीने का कमीशन भेजा गया.

ई-पॉश मशीन मेंं डाटा अपलोड करने की मांग
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला महासचिव ने कहा कि कमीशन की राशि अब तक कई विक्रेताओं को नहीं मिली है. उन्होंने डोर टू स्टेप डिलीवरी के तहत आपूर्ति होने वाले खाद्यान को विक्रेताओं की दुकान पर तौल कर ई-पॉश मशीन मेंं डाटा अपलोड करने की मांग की है. साथ ही रोस्टर का अनुपालन करने की बात कही है.

खाद्यान्न का उठाव बंद कर देंगे विक्रेता
महासचिव ने कहा कि मृत और रद्द हुई दुकान और विक्रेताओं की निगम के पास पूर्व से जमा राशि विक्रेताओं या आश्रितों के खाते में भेजी जाए. एसोसिएशन ने अल्टीमेटम देते हुए विभाग को एक ज्ञापन सौंपा और कहा कहा कि मांगें 15 दिनों में पूरी नहीं हुई तो विक्रेता खाद्यान्न का उठाव बंद कर देंगे. साथ ही हम निगम कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला महासचिव देवन रजक ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details