मुजफ्फरपुर:जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पार्टी के वरीय नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का घोषणा पत्र संकल्प 2020 को जारी किया. इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में हैं. वहीे, बिहार की राजनीति में लोजपा की भूमिका पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है. राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस प्रकरण के लिए बीजेपी को जिम्मेवार ठहराया है.
पर्दे के पीछे लोजपा के साथ बीजेपी-कांग्रेस - लोजपा की भूमिका पर सवाल
बिहार की सियासत में लोजपा की भूमिका को लेकर उठ रहे सवालों पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पर्दे के पीछे से लोजपा के साथ बीजेपी है. और अगर ऐसा नहीं है तो केंद्र से लोजपा को बीजेपी बाहर करे.
बीजेपी पर उठा सवाल
राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि इस प्रकरण में बीजेपी की कोई भूमिका में नहीं है तो पहले उसे लोजपा को केंद्र सरकार से सहयोगी के रूप से बाहर करना चाहिए. पर्दे के पीछे रहकर नीतीश कुमार को अपमानित करने की बीजेपी का ही हाथ माना जायेगा.
कांग्रेस ने जारी की घोषणा पत्र 2020
इससे पहले मुजफ्फरपुर में जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पार्टी के वरीय नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का घोषणा पत्र संकल्प 2020 को जारी किया. इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है. इसलिए वह महागठबंधन से काफी उम्मीद लगाये हुए है. जिसके हर उम्मीद पर खरा उतरने के लिए आरजेडी और कांग्रेस मिलकर प्रयास कर रही है.