बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण में 38वें स्थान पर पहुंचा पटना, पहली बार मिला ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा - पटना लेटेस्ट न्यूज

राजधानी पटना स्वच्छता रैंकिंग में 38वें पायदान पर पहुंच गया है. पटना के स्वच्छता रैंकिंग में 6 अंक का सुधार हुआ है. इसको लेकर पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के आयुक्त ने सभी पटना वासियों को बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 2, 2022, 10:20 AM IST

पटना:राजधानी पटना के स्वच्छता रैंकिंग (Patna Cleanliness Ranking) में सुधार हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार छह पायदान ऊपर चढ़कर पटना ने 10 लाख की आबादी वाले 50 बड़े शहरों में 38 वां स्थान प्राप्त किया है. इससे पहले पटना की स्वच्छता रैंकिंग 44 थी. इतना ही नहीं पहली बार पटना को ओडीएफ डबल प्लस में भी स्थान मिला है.

ये भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण 2022: लोगों को नहीं लगता राजधानी है साफ.. पटना को नंबर-1 बनाने के लिए नहीं दे रहे फीडबैक

स्वच्छता सर्वेक्षण में 38वें स्थान पर पहुंचा पटना:स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना नगर निगम ने सिटीजन वॉयस, सर्विस लेवल प्रोग्रेस और सर्टिफिकेशन तीनों में बेहतर प्रदर्शन किया है. सर्विस लेवल प्रोग्रेस पिलर के अंतर्गत कचरा उठा और ठोस कचरा प्रबंधन पर मूल्यांकन किया गया था. बताते चलें कि वर्तमान समय में पटना नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र के सभी 75 वार्डों में डोर टू डोर कचरा का उठाव हो रहा है और इस श्रेणी में पटना को 1200 अंक मिले हैं. वहीं सिटीजन वॉइस में भी पटना का प्रदर्शन सबसे बेहतर है, इसमें 1536 अंक मिले हैं. इसके साथ ही पहली बार पटना ओडीएफ डबल प्लस में शामिल हुआ है, जिसमें पटना को 600 अंक मिले हैं.


निगम आयुक्त ने पटना वासियों को दी बधाई: स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना के रैंकिंग में सुधार होने पर पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पराशर ने पटना वासियों और सभी पदाधिकारियों को भी बधाई दी है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि पटना हम सब का है और हमें इसी तरह लगातार सब के साथ की जरूरत है. पटना नगर निगम द्वारा लगातार गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है और जनता भी अपना दायित्व निभाए और अपनी शिकायतों और सुझाव टोल फ्री नंबर 155304 के माध्यम से पटना नगर निगम को पहुंचाएं. नगर आयुक्त ने पटना स्वच्छता सर्वेक्षण लॉन्च करने का भी निर्देश दिया है. जिसके अंतर्गत सभी वार्डों की रैंकिंग की जाएगी और इसकी घोषणा 1 नवंबर को इसी वर्ष की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना नगर निगम के पार्षदों का कार्यकाल खत्म, अधिकार विस्तारित करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details