मुजफ्फरपुर: जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जुरन छपरा के एक निजी अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई. मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत अस्पताल की लापरवाही के कारण हुई है.
क्या है पूरा मामला
ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ज़ुरन छपरा रोड नम्बर 4 के एक निजी अस्पताल की है. जहां वैशाली जिले के लालगंज की मंजू शुक्ला कई दिनों से ईलाज के लिए आती-जाती थी. मंगलवार को जब वो अस्पताल पहुंची तो परिजनों से कहा गया कि इन्हें आइसीयू (ICU) में रखना होगा. परिजनों के मुताबिक आइसीयू में जाने के 30 मिनट के अदर ही मंजू शुक्ला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सही ढंग से इलाज नही किया गया. ईलाज में लापरवाही की गई.