बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: निजी अस्पताल में हुई मरीज की मौत, परिजनों ने कहा अस्पताल की लापरवाही के वजह से गई जान - Brahmapura police station area news

ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ज़ुरन छपरा रोड नम्बर 4 के एक निजी अस्पताल की है. जहां वैशाली जिले के लालगंज की मंजू शुक्ला कई दिनों से ईलाज के लिए आती-जाती थी. मंगलवार को जब वो अस्पताल पहुंची तो परिजनों से कहा गया कि इन्हें आइसीयू (ICU) में रखना होगा.

घटना के बाद रोती महिलाएं

By

Published : Sep 11, 2019, 2:57 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जुरन छपरा के एक निजी अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई. मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत अस्पताल की लापरवाही के कारण हुई है.

घटना के बाद हंगामा करते परिजन


क्या है पूरा मामला
ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ज़ुरन छपरा रोड नम्बर 4 के एक निजी अस्पताल की है. जहां वैशाली जिले के लालगंज की मंजू शुक्ला कई दिनों से ईलाज के लिए आती-जाती थी. मंगलवार को जब वो अस्पताल पहुंची तो परिजनों से कहा गया कि इन्हें आइसीयू (ICU) में रखना होगा. परिजनों के मुताबिक आइसीयू में जाने के 30 मिनट के अदर ही मंजू शुक्ला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सही ढंग से इलाज नही किया गया. ईलाज में लापरवाही की गई.

निजी अस्पताल में मरीज की मौत हुई

'अस्पताल प्रबंधन मीडिया के सामने नहीं दे रही बयान'

अस्पताल प्रबंधन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया. पूरा अस्पताल प्रशासन इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहा है. इधर मृतक के परिजन ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि डॉक्टर ने कहा कि मौत के कारनों के बारे में मीडिया के सामने बात नहीं करेंगे. वहीं, घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद निजी तौर पर रखे गए गार्डों को बुलाकर मामले को शांत करवाया गया. इस घटना के बाद मृतक के पूरे परिवार में शोक का माहौल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details