बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: तीसरे दिन भी बंद रहे पैथोलॉजी जांच केंद्र, मरीज काट रहे चक्कर - condition of hospitals is worse

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में सरकारी अस्पतालों की स्थिति बेहद खराब है. यहां की पैथोलॉजी जांच केंद्र पिछले कई दिनों से बंद है. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : May 12, 2021, 10:48 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के सकरा में पिछले कई दिनों से पैथोलॉजी जांच केंद्र बंद है. स्थानीय पूनम देवी बीते तीन दिनों से बलगम की जांच के लिए चक्कर लगा रही हैं, लेकिन यहां कोई नहीं रहता है, इसलिए वापस लौट जाती हैं. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में सुविधा के लिए लोग आते हैं, लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हम लोगों को लौटना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: कोरोना के शक में दो दिन तक पड़ी रही लाश, BDO ने दी मुखाग्नि

पैथोलॉजी टेस्ट पर संकट
बता दें कि सकरा के लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थापित अवधेश कुमार के एंटीजन की कालाबाजारी के आरोप में जेल जाने के बाद पैथोलॉजी टेस्ट पर संकट दिखने लगा है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना की जांच प्रभावित न हो इसके लिए फर्मासिस्ट से कोरोना की जांच कराई जा रही है. हालांकि, बुधवार को कई लोग कोरोना की जांच कराए बगैर ही लौट गए.

ये भी पढ़ें-संक्रमण का डबल अटैक: IGIMS में मिला जानलेवा बीमारी 'ब्लैक फंगस' का मरीज

अस्पतालों की स्थिति बद से बदतर
सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि सकपा प्रखंड में सरकारी अस्पतालों की स्थिति बद से बदतर है. अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक कभी कभी ही आते हैं. चौतरफा खानापूर्ति हो रही है. सरकारी सामग्री की लूट चल रही है. कागज पर दवा मुहैया करा दी जाती है, लेकिन आम लोगों को यह सुविधा नहीं मिल पाती है. उन्होंने प्रखंड स्तरीय अस्पतालों की जांच की मांग सीएस से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details