मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा होने से टल गया, हालांकि यात्री बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी के पास का है, जहां सोमवार को एक निजी यात्री बस में अचानक आग लग गई (Passenger Bus Burnt). देखते ही देखते पूरी बस आग के गोले में तब्दील हो गई. स्थानीय लोगों की मानें तो बस में आग लगने के दौरान बस में कुछ यात्री सवार थे, जो आग लगने के बाद अपना सामान लेकर बस से कूद-कूदकर भागे और अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ें- Hajipur Bus Fire: हाजीपुर में सहरसा से पटना जाने वाली बस धूं-धूं कर जली, 54 यात्री सवार थे...
बस में लगी भीषण आग: बस में आग लगने के बाद देखते ही देखते आग ने पूरे बस को अपने आगोश में ले लिया और धू-धू कर जलने लगा. स्थानीय लोगों की मानें तो यात्री बस के छत के ऊपर पटाखे लदे थे. आग लगने के कारण दूर-दूर तक आग की चिंगारी उड़ने लगी थी और पटाखे फूटने लगे, जिसके बाद सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना और अग्निशमन विभाग को दी.
आग पर पाया गया काबू:बस में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक पूरा बस जलकर खाक हो गया था. आग लगने के कारणों का पता भी नहीं चल पाया है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की माने तो शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है. जांच पड़ताल के उपरांत मामला साफ हो पाएगा कि आखिर आग कैसे लगी थी. फिलहाल लाखों रुपए का नुकसान हो गया. इस घटना में किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं पहुंचा है. सभी सुरक्षित निकल गये.