मुजफ्फरपुर: सरकार जहां शिक्षा और बच्चों के पोषाहार के लिए रुपये पानी की तरह बहा रही है. वहीं स्कूलों में व्याप्त भ्रष्टाचार और शिक्षकों की मनमानी चरम पर है. प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीहुली इशहाक में एमडीएम में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि चावल पांच किलो की जगह चार किलो दिया जा रहा है. इसे लेकर इन लोगों ने शुक्रवार को स्कूल परिसर मेंविरोध प्रदर्शनकिया.
अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
आक्रोशित अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक चावल कम देकर गबन करने के फिराक में हैं. प्रधानाध्यापक की मनमर्जी शुरू से ही चलती आ रही है. लॉकडाउन के कारण स्कूल तो बंद हैं लेकिन बच्चों को एमडीएम के तौर पर मिलने वाली चावल को प्रधानाध्यापक छात्र-छात्राओं के बीच नहीं बांट रहे हैं. सिर्फ टालमटोल किया जा रहा है. इसी के खिलाफ इन लोगों ने प्रदर्शन किया.