मुजफ्फरपुर:जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने एक बार फिर से कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में हो रहे कोविड टेस्ट की विश्वसनीयता को लेकर सवाल खड़ा किया है. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार अपने स्वार्थ के चक्कर मे आम लोगों की बलि देने पर तुली हुई है.
राज्य में हो रहे कोविड टेस्ट पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, केंद्र सरकार से बिहार में जांच करवाने की मांग - jap
बिहार में कोरोना जांच की विश्वसनीयता को लेकर जाप सुप्रीमो ने सवाल उठाया है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपने देख-रेख में बिहार में जांच करवाने की मांग की.
![राज्य में हो रहे कोविड टेस्ट पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, केंद्र सरकार से बिहार में जांच करवाने की मांग papu yadav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:33:45:1597673025-bh-muz-01-pappu-yadav-ne-covid-janch-per-uthaya-sawal-avb-7209037-17082020185145-1708f-1597670505-897.jpg)
कोरोना जांच पर उठाए सवाल
बिहार में कोरोना जांच के नतीजों पर सवाल उठाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जब पहले बिहार में दो हजार से पांच हजार लोगों के टेस्ट होते थे तो संक्रमित लोगों की संख्या हजार पार कर जाती थी. लेकिन आज जब बिहार सरकार प्रतिदिन एक लाख टेस्ट कर रही है, तब भी दो से तीन हजार लोग ही पॉजिटिव आ रहे हैं. आखिर यह जांच हो रहा है या जांच ने नाम पर सरकार खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपने देख-रेख में बिहार में जांच करवाने की मांग की.
पक्ष और विपक्ष पर हमला
सोमवार को मुजफ्फरपुर में एक निजी होटल में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में जनता बाढ़ और कोरोना महामारी से मर रही है. इस समय में भी बिहार के सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच चोरों की अदला बदली का खेल हो रहा है. दोनों ही पक्षों के लोग जनता की जान की कीमत पर अपनी सियासी गोटी सेकने का प्रयास कर रहे हैं.