बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फपुर: मृतक व्यवसाई के परिजनों से मिले पप्पू यादव, हर संभव मदद का दिया भरोसा - Pappu Yadav in Paraiya village

परैया गांव में बीते 25 दिसम्बर की शाम में खाद-बीज दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद जाप नेता पप्पू यादव ने मृतक के परिजन से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

Pappu Yadav
Pappu Yadav

By

Published : Jan 17, 2021, 9:04 PM IST

मुजफ्फपुर:कुढ़नी थाना क्षेत्र के परैया गांव में बीते 25 दिसम्बर की शाम में खाद-बीज दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद रविवार को पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजन को हर संभव मदद का भरोसा दिया.

जानकारी के अनुसार पप्पू यादव ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आईजी को फोन किया. लेकिन आईजी ने फोन नहीं उठाया. उसके बाद मुख्यमंत्री के कार्यालय में फोन किया.

ये भी पढ़ें:अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर फूट पड़ा लोगों का आक्रोश, मशाल जुलूस निकालकर जताया विरोध

इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई गुड्डू झा ने बताया कि उनके भाई प्रभाकर झा की बीते 25 दिसंबर की शाम को अपराधियों नेहत्या कर दी थी. वहीं, शनिवार को गांव के सैकड़ों लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तार नहीं होने पर कुढ़नी स्टेशन से मशाल जुलूस निकालकर कुढ़नी थाने पर पहुंचकर प्रशासन ने खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details