मुजफ्फरपुर:बिहार के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. चुनाव के बीच जनअधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने बोचहां में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि दोनों गठबंधन जनता को कन्फ्यूज करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि कोई अपर और बैकवर्ड में लगे है. कोई हिंदू- मुसलमान को लेकर अलाप कर रहे हैं. इस बार बिहार चुनाव मुद्दों में किसानों, युवा, महिला और प्रवासी की बात नहीं हो रही हैं बल्कि जनता के साथ छलावा हो रहा हैं.
दोनो गठबंधन जनता को कर रहे हैं कन्फ्यूज: पप्पू यादव - पप्पू यादव
मुजफ्फरपुर के बोचहां में जाप प्रमुख पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फेंस किया. पप्पू यादव ने कहा कि दोनो गठबंधन बिहार के मुद्दों पर चर्चा नहीं कर गाली-गलौज, पत्थर बाजी कर जनता को कन्फ्यूज करने का काम कर रहे हैं. कम् कन्फ्यूज दोनों गठबंधन किसानों के मुद्दों को छोड़,डिवाइड एण्ड रूल में लगें
ईवीएम में गड़बड़ी का लगाया आरोप
पप्पू यादव ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर दोनों गठबंधन बिलकुल चर्चा नहीं कर रहे हैं. मोतिहारी के चीनी मिल, दुग्ध उत्पादन, दरभंगा के दाल और चीनी मिल पर कोई न तो चर्चा कर रहा है, ना ही किसानों के बारे में सोचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि दरभंगा के मखान, मछली पर भी कोई बात नहीं कर रहे हैं. इससे पता लग रहा है कि लगातार डिवाइड एंड रूल को अपना रहे हैं. उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए मनिपुलेशन पर बहुत ज्यादा काम कर रही है. पप्पू यादव ने कहा कि दूसरे चरण में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. कहा कि सुप्रीमों चुनाव आयोग से इसकी जांच की मांग करेंगे.
उन्माद की राजनीति से बचने के लिए किया अपील
पप्पू यादव ने कहा कि जाति और धार्मिक उन्माद को बढ़ाव दिया जा रहा है इसके अलावा पीएम मोदी भी बिहार के मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं करते हैं. पीएम मोदी टेली प्रिंटर देखकर मंच से भाषण दे रहे हैं. एनडीए के नेताओं से मिथलांचल, सीमांचल के लोगों को इन दोनों के उन्माद की राजनीति से बचना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि मिथिला, कोसी, सिमांचल का निर्माण कैसे हो? वाल्मीकि नगर के बाढ़ से मुक्ति कैसे हो? और कौन आपकी फैक्ट्री का निर्माण करेगा? उस पर जनता को निर्णय लेना चाहिए.