मुजफ्फरपुर: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर भावी प्रत्याशी तरह-तरह के रोचक काम कर रहे हैं. जिससे जनता का ध्यान उनकी ओर जाए. इसी कड़ी में एक अनूठा मामला मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के मड़वन प्रखंड के शुभंकरपुर पंचायत से सामने आया है. जहां एक महिला मुखिया प्रत्याशी मिथलेश देवी ने जनता के नाम कानूनी शपथ पत्र जारी कर चुनावी वादें पूरा किये जाने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव को लेकर नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, वोटिंग और काउंटिंग की होगी Live Webcasting
मुखिया प्रत्याशी के बनाये गये शपथ पत्र में पंचायत की जनता से 7 वादे किए हैं. चुनाव के बाद वादे पूरे नहीं होने पर इस मुखिया प्रत्याशी ने अपनी सारी संपत्ति को जब्त करने का अधिकार देने की शपथ पत्र में घोषण की है. साथ ही शपथ पत्र में कहा गया है कि यदि एकरारनामा के अनुसार वो निम्न बिंदुओं पर खड़ा नहीं उतरती हैं तो जनता उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उनकी चल एवं अचल संपत्ति को जब्त कर सकती है.
वैसे तो चुनाव में नेताओं के भाषण और चुनावी वादे काफी लंबे होते हैं, लेकिन चुनाव के बाद सब हवाहवाई हो जाता है. ऐसे में मुखिया उम्मीदवार द्वारा शपथ पत्र जनता के नाम बनाकर क्षेत्र में जारी करने से विरोधियों की मुश्किल बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: थम गया पहले चरण के प्रचार का शोर, जानें कब और किन प्रखंडों में होगा मतदान
प्रत्याशी के पति संजीव झा ने बताया कि शपथ पत्र के जरिए किये गया वादों में कई चीजें ऐसी हैं, जिसके लिये कुछ करने की जरूरत नहीं है. बस केवल उस पर ध्यान देने की जरूरत है. पंचायत में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, मूलभूत सुविधाओं के लिए हम चुन लिए जाते हैं तो हम अधिकारियों को बाध्य कर देंगे कि वे सरकार की योजनाएं सही रूप से कार्यान्वित करवायें
भावी मुखिया प्रत्याशी द्वारा शपथ पत्र में किये गये वादें :
- मेरे मुखिया बनने के बाद सभी विद्यालयों में शिक्षा की उचित व्यवस्था होगी.
- केवल एक कॉल पर पंचायत की जनता को एम्बुलेंस और मुफ्त इलाज की व्यवस्था होगी.
- पंचायत में कोई भूखा नही रहे इसलिये मुफ्त भोजनालय चलाया जाएगा.
- पंचायत की जनता को पंचायत की योजनाओं की शत प्रतिशत सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.
- पंचायत में बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिये नई योजनाएं शुरु की जाएगी.
- पंचायत में हर समय अग्निसामन दस्त उपलब्ध रहेगा.
- पंचायत के निर्धन बच्चों को हर तरह की शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी.
गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण के पंचायत चुनाव के प्रचार का शोर बुधवार की शाम पांच बजे से थम गया है. पहले चरण के चुनाव को लेकर 24 सितंबर को मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के मतदान को लेकर सभी जिलों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया है और संबंधित चुनाव क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर मतदानकर्मियों को मतदान स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की बायोमैट्रिक जांच की जाएगी. इसके लिए अलग से तकनीकी कर्मियों की नियुक्ति भी की गयी है. बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में हो रहा है. पहले चरण में राज्य के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होगा. आयोग के अनुसार, मतदान को लेकर 1609 मतदान भवनों में 2119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण के चुनाव को लेकर 15328 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.