मुजफ्फरपुरः मोतीपुर थाना (Motipur Thana) के कोदरकट्टा गांव में देर रात करीब साढ़े बारह बजे चाकूबाजी (stabbing) और हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें एक मुखिया प्रत्याशी (mukhiya candidate) घायल हो गए. घटना चुनावी रंजिश में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःबेगूसरायः चुनावी रंजिश में दबंगों ने लोहे की रॉड से युवक पर किया जानलेवा हमला
घायल मुखिया प्रत्याशी उदयशंकर प्रसाद उर्फ पप्पू को पीएचसी से रेफर कर दिया गया. उनके चेहरे पर गंभीर जख्म है. परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पंचायत में कैंप कर रही है.
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घायल प्रत्याशी का बयान लिया गया है. प्रत्याशी उदयशंकर प्रसाद ने बताया कि वो गांव में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क में थे, इसी दौरान प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने हमला कर दिया. हत्या की नीयत से चाकू मारा गया. इसके बाद छह राउंड फायरिंग भी की.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: जहरीली शराबकांड में राजनीति शुरू, 7 लोगों की हुई थी मौत, कई अभी भी हैं इलाजरत
फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस नजर रखे हुई है. किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसको लेकर पुलिस अलर्ट है. घटना के बाद से बरियारपुर दक्षिणी पंचायत में तनाव बना हुआ है. इलाके में बुधवार को मतदान होना है.
पूरे मामले पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा कि 3 तारीख को मोतीपुर साहेबगंज प्रखंड इलाके में पंचायत का चुनाव है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. देर रात जो घटना हुई है वह आपसी चुनावी रंजिश का मामला है. जांच के बाद दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.