मुजफ्फरपुरः जिले के शरफूदीनपुर में किराना कारोबारी को लूटने आए बदमाशों ने एक पान दुकानदार को गोली मार दी. इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि पान दुकानदार ने एक बदमाश को पकड़ लिया था, जिसे छुड़ाने के लिए उसके दूसरे साथी ने उसे गोली मार कर घायल कर दिया.
किराना दुकानदार की पान दुकानदार ने की मदद
मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र के शरफूदीनपुर गुदरी बाजार में मंगलवार की रात लुटेरों ने थोक किराना दुकान पर धावा बोल दिया. लुटेरे कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के पुत्र गोलू से रुपये छिनने लगे. मदद की पुकार सुनकर पहुंचे पान दुकानदार ने एक बदमाश को पकड़ लिया. यह देखकर दूसरे बदमाश ने पान दुकानदार को गोली मार दी और साथी को छुड़ाकर फरार हो गया.