मुजफ्फरपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचे. अपने दौरे में उन्होंने जिले में किसान चाची के नाम से मशहूर पद्मश्री राजकुमारी देवी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राजकुमारी देवी बेहद खुश और उत्साहित दिखाई दीं.
मुलाकात के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए किसान चाची ने कहा कि सरकार को किसानों के हित में ईमानदारी से काम करने की जरूरत है. सरैया प्रखंड के आनंदपुर की रहने वाली राजकुमारी देवी उर्फ किसान चाची ने कहा कि जेपी नड्डा ने किसानों के हित में कई घोषणाएं की हैं. हम किसान लोग हैं, हम चाहते हैं कि जो कुछ बोला गया वो सिर्फ घोषणा तक नहीं रहें. पीएम मोदी जो कहते हैं, वो होता है. अब जेपी नड्डा जी जो बोलें हैं, वो हम लड़कर लेने वाले हैं.
खुश है किसान चाची की बेटी
मम्मी के कामों को देखते हुए जेपी नड्डा जी हमसे मिले और मम्मी की जमकर तारीफ की है. मम्मी से हम सभी को प्रेरणा मिलती है. बता दें कि सामाजिक और पारिवारिक बेड़ियों को तोड़कर गांव की पगडंडियों से अपना सफर तय कर कृषि के क्षेत्र में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. जिले के किसानों के लिए किसान चाची रोल मॉडल बन चुकी हैं. जिनकी उपलब्धियों का आज पूरा देश सम्मान करता है.
जेपी नड्डा से मिलने पहुंचीं किसान चाची पढ़ें किसान चाची के बारे में :मुजफ्फरपुर की 'किसान चाची' को मिला पद्मश्री पुरस्कार, किसानों को समर्पित किया सम्मान
महिला के लिए सबकुछ हैं. लेकिन पति, ससुर और ससुराल वाले उन्हें आगे बढ़ने में दिक्कत करते हैं. मैंने बहुत संघर्ष किया है, हम चाहते हैं कि सभी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए परिवार भी साथ दें - किसान चाची