बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में डायरिया का प्रकोप जारी, कई बच्चे अस्पताल में हुए भर्ती - बच्चे डायरिया का शिकार

जिले में डायरिया का प्रकोप दिखने लागा है. बाढ़ के बाद जमा पानी से बच्चे डायरिया के शिकार हो रहे हैं. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है.

अस्पताल में भर्ती बच्चे

By

Published : Aug 8, 2019, 9:11 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में बाढ़ आने के बाद जमा पानी से डायरिया का प्रकोप दिखने लगा है. जगह-जगह पानी जमा होने के कारण बच्चे डायरिया के शिकार हो रहे हैं. जिले के सदर अस्पताल में पांच डायरिया से ग्रसित बच्चों को भर्ती कराया गया है.

सदर अस्पताल मुजफ्फपुर

सदर अस्पताल में जारी है इलाज

परिजनों ने बताया कि बच्चों को अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत पर उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टर का कहना है कि बच्चों को पानी चढ़ाया जा रहा है. जल्द ही सभी बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होगा.

अस्पताल में भर्ती डायरिया पीड़ित बच्चे

बाढ़ के पानी के कारण बीमार हो रहे बच्चे- सिविल सर्जन

वहीं, सिविल सर्जन डॉ. शैलेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण डायरिया की शिकायत आ रही है. इसी कारण से बच्चे बीमार हो रहे हैं. इसके बचाव के लिए कई जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. डायरिया पीड़ितों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड भी बनाया गया है. आशा और एएनएम की ओर से ओआरएस और जिंक का टैबलेट दिया जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग को भी इससे अवगत करवा दिया गया है.

अस्पताल में भर्ती बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details