बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कटिंग चाय' जैसी है 'किसकी बनेगी सरकार' पर देश के आम लोगों की राय - muzaffarpur news

चाय की दुकान पर होती चाय पर चुनाव की चर्चा में लोगों ने 50-50 की बात करते हुए सरकार बना डाली. माने यहां मौजूद आधे लोगों की राय थी कि केंद्र में मोदी सरकार एक बार फिर से राज करेगी. तो वहीं, आधे लोगों ने कांग्रेस की सरकार को सिंहासन तक पहुंचा दिया.

चुनावी चर्चा

By

Published : Apr 5, 2019, 10:23 AM IST

मुजफ्फरपुर: इस वक्त देश का सियासी माहौल गर्म है. हर जगह आम हो या खास हर वर्ग के लोग चुनावी बहस करते नजर आ रहे हैं. वहीं, चाय की गुमटी से लेकर सफर के दौरान चुनावी चर्चा में किसकी सरकार बनेगी इस पर बहस होते सुनी जा सकती है. ऐसी ही एक चाय पर चर्चा में ईटीवी संवादाता ने लोगों की राय को कैमरे पर कैद कर लिया.

रिपोर्टिंग के लिए क्षेत्र पर निकले संवाददाता जैसे ही जलपान करने चाय की दुकान पर पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को सत्ता, सिंहासन और लोकसभा चुनाव पर बहस करते सुना. इसके बाद उन्होंने लोगों के मन की बात को कैमरे में कैद कर लिया.

कटिंग चाय मतलब 50-50
मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र स्थित एक चाय की दुकान पर होती चाय पर चुनाव की चर्चा में लोगों ने 50-50 की बात करते हुए सरकार बना डाली. माने यहां मौजूद आधे लोगों की राय थी कि केंद्र में मोदी सरकार एक बार फिर से राज करेगी. तो वहीं, आधे लोगों ने कांग्रेस की सरकार को सिंहासन तक पहुंचा दिया.

चाय पर चर्चा

विकास को वोट
चाय की चुस्कियां लेते कुछ लोग नरेंद्र मोदी को वोट करना चाह रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग महागठबंधन को वोट दे रहे हैं. वहीं, कुछ लोग मोदी सरकार से खुश है तो कुछ नाखुश भी. कुछ लोग प्रत्याशी को देखकर वोट करना चाह रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग किसकी सरकार बन रही है उसको देखकर वोट करना चाह रहे हैं.

मुजफ्फरपुर में कांटे की जंग
मुजफ्फरपुर में कहीं ना कहीं कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. एनडीए ने ये सीट बीजेपी के अजय निषाद को दी है. वहीं, महागठबंधन ने डॉक्टर राज भूषण चौधरी निषाद पर भरोसा जताया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसको कुर्सी पर बैठाती है. वहीं, लोगों की राय से अभी तक ये नहीं तय हो पा रहा है कि देश में किसकी लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details