बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इन जिलों में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 10 से 24 घंटे देर चल रही ट्रेन, तीस ट्रेनें रद्द - मुजफ्फरपुर न्यूज

Trains Delay In Muzaffarpur: मोतिहारी में नन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसका असर ट्रेनों पर पड़ रहा है. छपरा, मोतिहारी व बाराबंकी में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में 20-24 घंटे की देरी हो रही है. पढ़ें पूरी खबर.

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों का परिचालन में देरी
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में देरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2024, 11:29 AM IST

मुजफ्फरपुर:मोतिहारी में नन इंटरलॉकिंग शुरू है. जिससे एक साथ छपरा, मोतिहारी व बाराबंकी मेंट्रैफिक ब्लॉकके कारण ट्रेनों का परिचालन बेपटरी हो गया है. जिससे रेल यात्री परेशान हैं. मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनें तय समय से 12 घंटे तक विलंब से खुल रही हैं. वहीं गंतव्य स्टेशन तक 24 घंटे तक विलंब से पहुंच रही हैं.

ठंड में यात्रियों की बढ़ी परेशानी:आमतौर पर ट्रेनों से दिल्ली से आने में 20 घंटे लगता है लेकिन ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से मुजफ्फरपुर आने में 30 घंटे लग रहे हैं. बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ठंड के सितम के बीच ट्रेनों में तीस घंटे गुजारना यात्रियों के लिए चुनौती साबित हो रहा है.

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनें रद्द: ट्रैफिक ब्लॉक होने से 30 ट्रेनें रद्द हैं. जिससे रांची, लखनऊ व अमृतसर जाने वाले हजारों यात्री परेशान हैं. रांची जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस बीस दिसंबर से रद्द है. साबरमती, ग्वालियर मेल व सरयू यमुना रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्री अमृतसर, लखनऊ व अहमदाबाद नहीं जा पा रहे हैं. पैसेंजर व इंटरसिटी के यात्रियों को अब बसों का सहारा लेना पड़ रहा है. दोपहर में दिल्ली से आने वाली वैशाली और स्वतंत्रता सेनानी अगले दिन पहुंच रही है.

विलंब से आने वाली प्रमुख ट्रेनें: 12566 बिहार संपर्क क्रांति 30 घंटे लेट चल रही है, 12566 बिहार संपर्क क्रांति 16 घंटे, 12554 वैशाली एक्सप्रेस 24 घंटे, 12554 वैशाली एक्सप्रेस 20 घंटे, 12562 स्वतंत्रता सेनानी 18 घंटे, 12562 स्वतंत्रता सेनानी 20 घंटे देर से चल रही है. इसको लेकर जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे विपिन कुमार ने बताया कि 'मेरा छोटा भाई दिल्ली से रात में चला, लेकिन बिहार संपर्क क्रांति काफी लेट पहुंची, जिससे काफी परेशानी हुई है.'

एक सप्ताह तक यही स्थिति: रविवार को आने वाली ट्रेनें की आज आने की संभावना है. यह सिलसिला कई दिनों से जारी है. इस कारण आनंद विहार से आने वाली सप्त क्रांति ब्लॉक में फंसी रही. यह ट्रेन छह घंटे विलंब से शाम पांच बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. मोतिहारी रूट में चलने वाली 12 पैसेंजर व इंटरसिटी ट्रेनें रद्द हैं. मोतिहारी से चलने वाली ट्रेनों को सीतामढ़ी व अन्य रूट से चलाया जा रहा है. ऐसी स्थिति एक सप्ताह तक जारी रहेगी.

पढ़ें:Train Delayed In Patna: सम्पूर्ण क्रांति समेत कई ट्रेन लेट, भारी कोहरे की वजह से परिचालन में परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details