मुजफ्फरपुर:मोतिहारी में नन इंटरलॉकिंग शुरू है. जिससे एक साथ छपरा, मोतिहारी व बाराबंकी मेंट्रैफिक ब्लॉकके कारण ट्रेनों का परिचालन बेपटरी हो गया है. जिससे रेल यात्री परेशान हैं. मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनें तय समय से 12 घंटे तक विलंब से खुल रही हैं. वहीं गंतव्य स्टेशन तक 24 घंटे तक विलंब से पहुंच रही हैं.
ठंड में यात्रियों की बढ़ी परेशानी:आमतौर पर ट्रेनों से दिल्ली से आने में 20 घंटे लगता है लेकिन ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से मुजफ्फरपुर आने में 30 घंटे लग रहे हैं. बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ठंड के सितम के बीच ट्रेनों में तीस घंटे गुजारना यात्रियों के लिए चुनौती साबित हो रहा है.
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनें रद्द: ट्रैफिक ब्लॉक होने से 30 ट्रेनें रद्द हैं. जिससे रांची, लखनऊ व अमृतसर जाने वाले हजारों यात्री परेशान हैं. रांची जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस बीस दिसंबर से रद्द है. साबरमती, ग्वालियर मेल व सरयू यमुना रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्री अमृतसर, लखनऊ व अहमदाबाद नहीं जा पा रहे हैं. पैसेंजर व इंटरसिटी के यात्रियों को अब बसों का सहारा लेना पड़ रहा है. दोपहर में दिल्ली से आने वाली वैशाली और स्वतंत्रता सेनानी अगले दिन पहुंच रही है.