मुजफ्फरपुरःजिले में नव वर्ष इस बार युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका लेकर आया है. जहां भारतीय थल सेना में नौकरी करने का सपना सजाए युवाओं को सेना में शामिल होने का बड़ा मौका मिलने जा रहा है.
28 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया
मुजफ्फरपुर में आगामी 28 जनवरी से 27 फरवरी तक सेना भर्ती की प्रक्रिया चलेगी. जिसमें 8 जिलों के नौजवानों को सेना में सेवा का मौका मिलेगा.
भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयारी हुई पूरी ये भी पढ़ेंःबिहार कैबिनेट विस्तार: मुलाकात हुई, बात हुई पर 'पेंच' बरकरार
इन जिलों के युवाओं को मिलेगा लाभ
इसको लेकर मुजफ्फरपुर में जिला प्रशासन एवं आर्मी रिक्रूटमेंट सेंटर में तैयारी को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है. भारतीय सेना में शामिल होने के लिए 50 हजार से अधिक युवकों ने आवेदन किया है. इसमें मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपर और मधुबनी जेल के युवाओं को लाभ मिलेगा.