मुजफ्फरपुर: सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के आश्रम घाट के समीप बूढ़ी गंडक नदी में संदिग्ध हालात में एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामदकिया गया. स्थानीय लोगों की माने तो बीते मंगलवार से मृतक अपने घर से लापता था, जिसकी तलाश उसके परिजन कर रहे थे.
बूढ़ी गंडक से एक व्यक्ति का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस - मुजफ्फरपुर की घटना
नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपर आश्रम घाट के समीप बूढ़ी गंडक नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. इस मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बूढ़ी गंडक से एक व्यक्ति का शव बरामद
ये भी पढ़ें... पूर्णिया: बिहार में होली के दिन से लापता किशोर का शव स्कूल से बरामद
- मृतक की पहचान 55 वर्षीय ओम प्रकाश सहनी के रूप में हुई है.
- मृतक आश्रम चौक का निवासी बताया जा रहा है.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
- पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है.
- मृतक के परिजनों ने भी आर्थिक तंगी की बात कही है.