मुजफ्फरपुर: अहियारपुर थाना के पटियासा गांव के पास पिकअप वैन ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. हादसे में पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घायल की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. सीओ ने आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिलने वाले चार लाख रुपये मुआवजे की राशि का चेक परिजनों को सौंप दिया है.
पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक 11 बजे मुजफ्फरपुर से पिता- पुत्र अपने घर बोचहां लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन की चपेट में आये गये. इलाज के लिए दोनों लोगों को एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पिता ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया. गंभीर हालत में बेटे का अस्पताल में इलाज जारी है.