मुजफ्फरपुर में आग से जलकर शख्स की मौत मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के कोकिलवारा गांव में आग लग गई. रविवार की देर रात हुई इस घटना में पलटन राय, विलास राय और गजेंद्र राय के तीन मकान जल कर राख हो गए. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी रोशनी दिखाई दे रही थी. पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ था उसी दौरान तेज आंधी भी चलनी शुरू हो गई. स्थानीय लोगों की माने तो किसी ने कूड़ा करकट जलाने के लिए कचरे में आग लगाई थी लेकिन अचानक आंधी उठी और आग की चिंगारी फैल गई और देखते ही देखते तीन घरों को अपने आगोश में ले लिया.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर के होटल में लगी आग, जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूदे लोग
एक शख्स की जलकर मौत: आग की इस घटना में 3 घरों से लाखों रुपए के नुकसान की बात बताई जा रही है. वहीं एक घर में सो रहा अधेड़ व्यक्ति भी इस आग के कारण मौत के मुंह में समा गया. जब लोगों ने देखा कि आग बेकाबू हो गई है तो इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने के बाद लोग जब परिवार के सदस्यों एवं अन्य चीजों को देख रहे थे, उसी दौरान देखा गया कि एक अधेड़ व्यक्ति एक घर के अंदर ही जिंदा जल गया है. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.
प्रशासन से राहत सामग्री देने की भी मांग:स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद अंजार ने बताया कि आग लगने से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है. एक व्यक्ति के जिंदा जल जाने से मौत हो गई है. जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को इससे अवगत कराया गया है. प्रशासन से राहत सामग्री देने की भी मांग की गई है.
"आग लगने से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है. एक व्यक्ति के जिंदा जल जाने से मौत हो गई है. जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को इससे अवगत कराया गया है. प्रशासन से राहत सामग्री देने की भी मांग की गई है."-मोहम्मद अंजार,सरपंच प्रतिनिधि