बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: इस बार जहरीली शराब से माधोपुर में 1 शख्स की मौत, कई लोगों के बीमार होने की खबर - Poisonous liquor business in Manihari

मनिहारी थाना क्षेत्र के माधोपुर गिट्टा गांव में जहरीली शराब से एक व्यक्ति के मौत का मामला सामने आया है. इस महीने जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक कुल 6 लोगों की जान जा चुकी है. पुलिस लगातार उक्त गांव में कैंप कर छापेमारी कर रही है.

मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से मौत
जहरीली शराब से मौत

By

Published : Feb 27, 2021, 7:09 PM IST

मुजफ्फरपुर: सूबे मेंलागू पूर्ण शराबबंदी मुजफ्फरपुर में मजाक बनकर रह गया है. जहां जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग के नाक के नीचे धड़ल्ले से अवैध और जहरीली शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. जिसकी जद में आने से अब लोगों की जान भी जाने लगी है.

यह भी पढ़ें: पुलिस को सूचना देने पर शराब माफियाओं ने की पिटाई, अब इंसाफ के लिए दर-दर की खा रहे ठोकरें

ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के माधोपुर गिद्दा का है. जहां जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत होने और कुछ लोगों के बीमार पड़ने की खबर सामने आयी है. वहीं, पुलिस मामले को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: सत्ता पक्ष और विपक्ष के लगभग 70 से 80% मंत्री, विधायक अवैध शराब कारोबार में शामिल- पप्पू यादव

गांव में कैंप कर रहे अधिकारी
जहरीली शराब से मौत का मामला आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग के वरीय अधिकारी लगातार गांव में कैंप कर छापेमारी कर रहे हैं.

19 फरवरी को भी जहरीली शराब के चलते गयी थी 5 जान
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से होने वाली मौत का सिलसिला फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 19 फरवरी को जिले के कटरा में भी जहरीली शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया था. जिसकी जांच अभी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details