बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: दुर्घटना के बाद कार में लगी आग, डॉक्टर की मौत, चालक की हालत नाजुक - सुपौल के प्रतापगंज

डॉ शशि कुमार सुपौल के प्रतापगंज से पटना के लिए निकले थे. रात में उन्हें मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड के नरौली स्थित ससुराल में रुकना था.

By

Published : Aug 23, 2019, 8:25 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में एनएच-57 पर एक कार में अचानक आग लग गई. जिसके कारण कार में सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और चालक बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया.

दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गाड़ी में लगी आग
मृतक की पहचान सुपौल जिले के डॉ शशि कुमार के रूप में की गई है. दरअसल वो कार से सुपौल से अपने ससुराल मुजफ्फरपुर के नरौली जा रहे थे. इसी क्रम में अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई.

चालक की स्थिति नाजुक

परिजनों ने बताया कि डॉ शशि कुमार सुपौल के प्रतापगंज से पटना के लिए निकले थे. रात में उन्हें मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड के नरौली स्थित ससुराल में रुकना था. फिर उनको पटना ज्वाइनिंग लेटर लेने जाना था. उनके पिता अररिया जिले के भारगामा पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में तैनात हैं.

मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

चालक की स्थिति नाजुक
वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. घायल चालक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी भी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details