बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में 'जमींदार' को ट्रक ने रौंदा, परिजनों ने किया सड़क जाम - one person died in road accident

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा (Road Accident In Muzaffarpur) में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा इलाके की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बूझाकर मामले को शांत करवाया. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा

By

Published : Apr 8, 2022, 3:20 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में रफ्तार का कहर जारी है. जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा इलाके में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई (One Person Died In Road Accident). इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से जारी हुआ.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: सड़क हादसे में मौत के बाद फूटा गुस्सा.. उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन फूंका

ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि झपहा के रहने वाले जमींदार राय साइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी. इस घटना में जमींदार राय की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इधर हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर मामला शांत कराया.

चार दिन में दूसरी मौत: बता दें कि जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले ही सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया था. ग्रामीणों को समझा बुझाने के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी. जहां ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था. अहियापुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में चार दिनों के भीतर दो लोगों की मौत हुई है. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में बेकाबू सूमो होटल में घुसी.. खाना खा रहे लोगों को रौंदा.. 4 की मौत

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर 2 लोगों की मौत.. एक की हालत नाजुक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details