मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में रफ्तार का कहर जारी है. जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा इलाके में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई (One Person Died In Road Accident). इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से जारी हुआ.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: सड़क हादसे में मौत के बाद फूटा गुस्सा.. उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन फूंका
ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि झपहा के रहने वाले जमींदार राय साइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी. इस घटना में जमींदार राय की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इधर हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर मामला शांत कराया.