मुजफ्फरपुर:जिले में कोरोना संक्रमण के बीच चमकी बुखार का मामला भी धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगा है. पिछले तीन दिन से चमकी बुखार का कोई भी मामला नहीं आया था. इससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली थी. हालांकि, जून में उमस भरी गर्मी के बीच एईएस के मामले सामने आने लगे हैं. मंगलवार को एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से पीड़ित एक बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
मुजफ्फरपुरः कोरोना के कहर के बीच जून में AES ने फिर दिया दस्तक, आंकड़ा पहुंचा 38 - मुजफ्फरपुर में एईएस
जून में उमस भरी गर्मी के बीच फिर से एक्यूट इन्सैफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) चमकी बुखार के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को एईएस का आंकड़ा बढ़कर 38 तक पहुंच गया है.
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का सबसे अधिक असर अब तक क जून के महीने में देखने को मिला है. जहां उमस भरी तेज गर्मी के बीच बच्चे सबसे ज्यादा शिकार होते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से चमकी के नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमों में और तेजी बहुत जरुरत महसूस हो रही है. पिछला रिकार्ड को देखते हुए जून में आने वाले चमकी के मामले को लेकर प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गई है.
5 बच्चों की हो चुकी है मौत
बता दें कि मंगलवार को एक बच्चे को भर्ती कराने के साथ ही जिले में एईएस पीड़ित बच्चो की संख्या अब 38 तक पहुंच गया है. एईएस से अब तक 5 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं, 3 बच्चो का इलाज एसकेएमसीएच के पीआईसीयू वार्ड में चल रहा है. जबकि 30 बच्चे स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है.