बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में करंट लगने से मजदूर की मौत - धररबा के मजदूर की मौत

मुजफ्फरपुर के औराई में एक मजदूर की मौत करंट लगने से हो गई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि तार से सटे पेड़ों की छटाई होती तो दुर्घटना नहीं होती.

करंट लगने से मजदूर की मौत
करंट लगने से मजदूर की मौत

By

Published : Jan 2, 2021, 6:37 PM IST

मुजफ्फरपुरः औराई प्रखंड के धररबा में बिजली की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय मजदूर कपिल साह की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

बांस काटने गया था मजदूर

बैदौल ओपी प्रभारी मदन राम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कपिल साह बांस काटने अपने बगीचे में गए थे. उसी दौरान एक लाख तैंतीस हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए. इससे वे पूरी तरह से झुलस गए. चंद मिनटों में ही उनकी मौत हो गई.

पेड़ की नहीं हो रही छटाई

मौत के बाद परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है. वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों ने कहा, बिजली के तार में संपर्क आने वाले हरे पेड़ की समय पर छटाई नहीं की जाती है. जिससे हमेशा दुर्घटना की शंका लगी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details